गुत्रौर
गुत्रौर ग्राम कैल, तहसील गुन्नौर में आज विद्युत विभाग की बड़ी कार्यवाही की गई। गुत्रौर बिजली चोरी की शिकायतों और बकायेदारों पर नकेल कसने के लिए विद्युत विभाग की टीम गांव पहुंची। कार्यवाही के दौरान डीएम सम्भल, कप्तान साहब तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार विद्युत विभाग ने कई स्थानों पर अवैध कनेक्शन काटे और बकायेदारों को तत्काल बकाया जमा करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा ताकि कार्यवाही शांति व सुरक्षा के साथ संपन्न हो सके।
अधिकारियों ने कहा कि बिजली चोरी पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और बकाया बिल न चुकाने वालों के खिलाफ भी दंडात्मक कदम उठाए जाएंगे। ग्रामीणों को भी चेतावनी दी गई कि बिजली का उपयोग केवल वैध कनेक्शन से ही करें, अन्यथा कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा।
No comments:
Post a Comment