आगरा पेयजल पुनर्गठन योजना – अमृत 2.0 के तहत मिलेगा शुद्ध जल - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Monday, August 11, 2025

आगरा पेयजल पुनर्गठन योजना – अमृत 2.0 के तहत मिलेगा शुद्ध जल

आगरा 



अमृत 2.0 कार्यक्रम के तहत ट्रांस यमुना जोन को ₹412.94 करोड़ की लागत से स्वीकृत आगरा पेयजल पुनर्गठन योजना का बड़ा लाभ मिलने जा रहा है। इस योजना से कछपुरा, नाऊ की सराय, भगवती बाग, सीतानगर, ट्रान्स यमुना फेज-1, शाहदरा समेत 11 वार्डों की लगभग 2.75 लाख की आबादी को शुद्ध पेयजल मिलेगा।



आपको बता दें कि प्रेस वार्ता में आगरा सांसद प्रो. एस.पी. सिंह बघेल, मेयर हेमलता दिवाकर और एत्मादपुर विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने बताया कि योजना को दो चरणों में पूरा किया जाएगा। ग्राम पोइया में 55 MLD की क्षमता वाला एडवांस WTP, इन्टैक वेल, रॉ वाटर राइजिंग मेन और अन्य निर्माण कार्य होंगे। यह कार्य EMS लिमिटेड, नई दिल्ली को दिया गया है। ₹37.72 करोड़ की लागत से एत्मादपुर नगर पालिका के सभी 25 वार्डों की लगभग 30,000 जनसंख्या को भी शुद्ध जल मिलेगा। 


इस योजना में 2 उच्च जलाशय, 1 भूमिगत जलाशय, 62.70 किमी वितरण नेटवर्क और 7,007 गृह संयोजन शामिल हैं। कार्य HMS इन्फ्राटेक प्रा. लि., आगरा को सौंपा गया है। योजना के लिए आवश्यक 6 MLD पानी ट्रांस यमुना WTP से आपूर्ति होगा। यमुना नदी के जल को MBBR टेक्नोलॉजी से गंदगी व बैक्टीरिया मुक्त किया जाएगा। अल्ट्रा फिल्ट्रेशन से सूक्ष्म कण हटेंगे, RO सिस्टम से घुले लवण व हानिकारक तत्व निकलेंगे, और अंतिम चरण में डिसइंफेक्शन से  शेष जीवाणु नष्ट किए जाएंगे।इन प्रक्रियाओं के बाद 3 लाख से अधिक लोग जल्द ही पाइपलाइन नेटवर्क के जरिए स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल से लाभान्वित होंगे



 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here