बहजोई
बहजोई। कोरोना काल से बंद पड़ी ऋषिकेश-बंदाकुई-आगरा कैंट पैसेंजर ट्रेन को पुनः चलाने की मांग को लेकर श्री वार्ष्णेय सभा बहजोई के सदस्यों एवं नगर के विभिन्न वर्ग के लोगों ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। रेलवे मुख्य महाप्रबंधक बड़ौदा हाउस व मंडलीय प्रबंधक कार्यालय मुरादाबाद के नाम यह ज्ञापन स्टेशन मास्टर प्रेमचंद शर्मा को सौंपा गया। ज्ञापनकर्ताओं ने कहा कि ऋषिकेश, जिसे योग नगरी के नाम से जाना जाता है, तथा बंदाकुई, आगरा, अलीगढ़, मुरादाबाद, लक्सर, हरिद्वार सहित विभिन्न स्टेशनों को जोड़ने वाली यह एकमात्र पैसेंजर ट्रेन थी। कोरोना काल का बहाना बनाकर इसे बंद कर दिया गया था और अब तक पुनः चालू नहीं किया गया है, जिससे आमजन, व्यापारी, छात्र और अन्य वर्ग के लोगों को भारी असुविधा हो रही है। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ जाने के लिए रात 9 बजे के बाद और सुबह 8 बजे से पहले कोई ट्रेन उपलब्ध नहीं है। इस बीच केवल यही एक ट्रेन थी, जिसे बंद कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में अलीगढ़, आगरा और ऋषिकेश जाने के लिए उक्त ट्रेन का संचालन तत्काल बहाल किया जाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में यशवर्धन वोडाफोन, लव मोहन वार्ष्णेय एडवोकेट, आयुष कुमार वार्ष्णेय एडवोकेट, भास्कर नारायण चिंटू, गौरव शंकर गोलू, उमंग गुरुजी, सौरभ वार्ष्णेय सहित कई लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment