जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में पहली बार शुरू हुई इस पहल से समूह की दीदियों को मिला मनोबल एटा, 07 अगस्त 2025 (सू0वि0)। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा जिले के समस्त विकासखण्डों एवं विकास भवन प्रांगण में रक्षाबंधन पर्व को दृष्टिगत रखते हुए राखी वितरण के स्टॉल लगाए गए। उपायुक्त स्वतः रोजगार प्रभु दयाल ने बताया कि 250 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने गत दो माह से अपने घरों पर रहकर ही रक्षाबंधन हेतु राखियां तैयार की। यह राखियां समूह की समस्त दीदियों ने सामूहिक रूप से तैयार कीं। गत तीन दिन से लगातार विकासभवन एवं समस्त विकासखण्डों यथा शीतलपुर, सकीट, मारहरा, निधौलीकलां, अवागढ़, जलेसर, जैथरा एवं अलीगंज में राखी विक्री हेतु स्टॉल लगाए गए।
जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में ऐसा पहली बार हुआ है कि जिले के विकासखण्डों, विकास भवन प्रांगण में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने इस कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। इससे न सिर्फ जनपद में समूह की दीदियों की आय में बढ़ोत्तरी हुई, वल्कि समूह की दीदियां के लिए आगामी समय के लिए भी इस दिशा में यह कार्य सराहनीय पहल होना बताया गया। प्रदेश में एटा जनपद पहला जनपद था जहां 250 से अधिक समूहों द्वारा स्टॉल लगाकर राखी की विक्री की गई। इन स्थानों पर लगाए गए स्टॉलों से भारी संख्या में स्थानीय लोगों, जनसामान्य द्वारा राखियां खरीदी र्गइं।
No comments:
Post a Comment