रिपोर्ट सदीप दीक्षित बांदा
बांदा। माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं माननीय श्रीमान देवेंद्र सिंह (जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण-बांदा) के मार्गदर्शन में विश्व स्तनपान सप्ताह (01 से 07 अगस्त) के अवसर पर शनिवार 4 अगस्त 2025 को एक विशेष विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन नई दिल्ली द्वारा संचालित “राष्ट्र हेतु विशेष स्वास्थ्य अभियान” के अंतर्गत किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए जन्म के पहले घंटे से ही माँ का दूध पिलाने पर विशेष बल दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिला जज/सचिव श्रीमान श्रीपाल सिंह ने की। उन्होंने कहा कि नवजात बच्चों के लिए माँ का दूध अमूल्य आहार है जो उनके सम्पूर्ण विकास में सहायक होता है। उन्होंने यह भी बताया कि जन्म के 06 माह तक सिर्फ स्तनपान कराना चाहिए। श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, जिला बाल विकास परियोजना विभाग ने स्तनपान के लाभ और स्तनपान के दौरान माँ के पोषण की आवश्यकता पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि माँ के सही आहार और शिशु को समय से दूध पिलाने से संक्रमण से भी बचा जा सकता है।
श्रीमती सुषमा शुक्ला, पारा विधिक स्वयं सेवक ने बताया कि यह अभियान सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुपालन में चलाया जा रहा है ताकि मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके। उन्होंने बताया कि महिलाओं और बच्चों के हित में कानूनों की जानकारी भी इस अभियान में दी जा रही है। श्रीमती रमा साहू, वन स्टॉप सेंटर, बांदा ने स्तनपान से जुड़े सामाजिक और पारिवारिक सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। श्री विकास पाण्डेय (तहसीलदार–बांदा) ने समापन अवसर पर राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न मातृ-शिशु योजनाओं की जानकारी दी और विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम का आभार प्रकट किया। शिविर का संचालन श्रीमती सुषमा शुक्ला द्वारा किया गया। शिविर में महिला सशक्तिकरण अधिकारी, पीएनडीटी, सीडीपीओ, डॉ. शरीफ अहमद (सीएमओ कार्यालय), निगम मिश्रा (बाल संरक्षण अधिकारी) सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment