आजमगढ़ क्षेत्र का विकास मेरी नैतिक जिम्मेदारी : गुड्डू जमाली 43.09680 लाख की लागत से चार विकास कार्यो का एमएलसी ने किया लोकार्पण - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Monday, August 18, 2025

आजमगढ़ क्षेत्र का विकास मेरी नैतिक जिम्मेदारी : गुड्डू जमाली 43.09680 लाख की लागत से चार विकास कार्यो का एमएलसी ने किया लोकार्पण

आजमगढ़ 




आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के नेता व विधान परिषद् सदस्य, पूर्व विधायक मुबारकपुर शाह आलम गुड्डू जमाली ने मुबारकपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सठियांव और जहानागंज ब्लाक में अपने एमएलसी विधायक निधि और पूर्वांचल विकास निधि के माध्यम से कुल 43.09680 लाख रुपये के निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया एम.एल.सी. गुड्डू जमाली ने विधानसभा मुबारकपुर के सठियांव ब्लाक के करपिया ग्राम राजभर बस्ती में 13 लाख 21 हज़ार 680 रूपया की लागत से 140 मीटर सीसी रोड एवं ढकवा स्थित मदरसा गैसुल अरबिया से नंदलाल यादव के घर तक 10 लाख की लागत से 200 मीटर इंटर लॉकिंग मार्ग का निर्माण हुआ। 

इसके साथ ही जहानागंज ब्लाक के ग्राम सेमरोल में 11.80 लाख की लागत से शिवनाथ के घर से मौर्य बस्ती तक सी.सी. रोड का निर्माण और ग्राम बोहना स्थित दलित बस्ती में 8.8 लाख की लागत से सीसी रोड के  माध्यम से स्थानीय ग्रामीणों को कनेक्टिविटी हेतु विभिन्न कार्यो को लोकार्पित किया । 

इस दौरान एम.एल.सी. गुड्डू जमाली ने कहाकि अपने क्षेत्र की जनता के प्रति हमारी जो जवाबदेही है उस पर खरा उतरने का सदैव प्रयास करता हूं। क्षेत्र के सभी घरों तक गुणवत्तापूर्ण सड़कें पहुंचे यही हमारा लक्ष्य  है ताकि एक विकसित समाज की स्थापना हो सकें। लोकार्पण के दौरान क्षेत्रीय जनता के साथ साथ उनके समर्थक मौजूद रहे आइये सुनते हैं शाह आलम गुड्डू जमाली ने क्या कहा


 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here