आयुक्त एवं पुलिस उप महानिरीक्षक ने तहसील दिवस में किया प्रतिभाग, औचक निरीक्षण में कड़े निर्देश - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Monday, August 18, 2025

आयुक्त एवं पुलिस उप महानिरीक्षक ने तहसील दिवस में किया प्रतिभाग, औचक निरीक्षण में कड़े निर्देश

जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित



चित्रकूट, 18 अगस्त 2025।दिनांक 18.08.2025 को आयुक्त, चित्रकूटधाम मण्डल, बाँदा श्री अजीत कुमार ने पुलिस उप महानिरीक्षक, चित्रकूटधाम परिक्षेत्र, बाँदा श्री राजेश एस के साथ तहसील राजापुर में आयोजित तहसील दिवस में प्रतिभाग किया। तहसील दिवस के दौरान प्राप्त शिकायतों में से 05 शिकायतों का समाधान मौके पर ही कराया गया तथा शेष शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर निस्तारण आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश उप जिलाधिकारी, राजापुर को दिए। इसके उपरान्त आयुक्त महोदय ने बहु उद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति, सरधुवा पहाड़ी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में खाद वितरण केन्द्र पर ताला लटका पाया गया तथा सचिव द्वारा शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर आयुक्त महोदय ने समिति सचिव के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए।


इसी प्रकार बहु उद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति, पहाड़ी (उत्तरी एवं दक्षिणी) के औचक निरीक्षण में लगभग 100 कृषक खाद प्राप्त करने हेतु लाइन में खड़े पाए गए। मशीन में सर्वर बाधित होने के कारण कृषकों को खाद वितरण नहीं हो पा रहा था। इस पर आयुक्त महोदय ने उप निबंधक एवं उपायुक्त, सहकारिता, चित्रकूटधाम मण्डल, बाँदा को निर्देशित किया कि समस्या का तत्काल निराकरण कराकर आज ही सभी कृषकों को खाद उपलब्ध कराई जाए।

तदोपरान्त आयुक्त महोदय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पहाड़ी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी श्री उदय प्रताप सिंह उपस्थित पाए गए। केन्द्र में विद्युत आपूर्ति बाधित पाई गई, जिससे मरीजों को असुविधा हो रही थी। इस पर आयुक्त महोदय ने अधिशाषी अभियंता, विद्युत् चित्रकूट को उक्त स्वास्थ्य केंद्र में विद्युत आपूर्ति तत्काल सुनिश्चित करने हेतु कड़े निर्देश दिए। आयुक्त महोदय ने स्पष्ट किया कि शासन की मंशा जनता को त्वरित, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ उपलब्ध कराना है। इस दिशा में कोई भी शिथिलता या लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि वे सरकार की नीतियों एवं जनता की समस्याओं के समाधान के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध एवं कटिबद्ध हैं।



 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here