जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
खाद न मिलने पर मुख्य मार्ग में धरने पर बैठे किसान पुलिस ने जाम खुलवाकर आवा गमन किया चालू खाद न मिलने से किसानों में दिखा आक्रोश बबेरू बांदा मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर धरना में बैठे रहे किसान। काफी देर तक नारेबाजी कर हंगामा करते रहे किसान। पुलिस ने जाम खुलवाकर आवागमन सुचारु रूप से चालू कराया।
बांदा जनपद के बबेरू कस्बा अंतर्गत मध्य कृषक सहकारी समिति बांदा रोड़ से मामला सामने आया हुआ है जहां किसानों ने सुबह से आकर खाद लेने के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहा और अपने अपने आधार कार्ड की फोटो कांपी भी जमा कर दिया था। सहकारी समिति ने अपने चहेतो को खाद दे दिया और लाइन में खड़े किसान को खाद न मिलने से भड़क गए और सहकारी समिति के विरुद्ध नारेबाजी कर हंगामा करने लगे। आक्रोशित किसानों ने बबेरू बांदा मुख्य मार्ग को जाम लगाकर धरना में बैठ गए।


.jpeg)
No comments:
Post a Comment