बांदा - पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को‌ लिखित शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई, - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Monday, August 18, 2025

बांदा - पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को‌ लिखित शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई,

जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित



पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को‌ लिखित शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई, 132/25 धारा -69,127(2), 351(3) बई0एन 0 एस की विवेचना अधिकारी बदलने की मांग की बांदा -  आपको बता दें कि पूरा मामला पुलिस अधीक्षक कार्यालय बांदा से सामने आया है जहां पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है, पंजीकृत मुकदमे की विवेचना अधिकारी बदलने की मांग की है।

बता दें कि पीड़िता ने दि0 08.08.2025 को थाना मर्का में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी थी, पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा लेकिन विवेचक व सीओ बबेरू द्वारा अभी तक दो अभियुक्त श्यामू उर्फ शिवकांत व कृष्णकांत मुखिया को‌ अभी तक गिरफ्तार नहीं किया‌ हैं। दोनों अभियुक्त लगातार पीड़िता को‌ जान से मारने की धमकीं दे रहे हैं। वही पीड़िता के आरोप है‌ कि पुलिस दो अभियुक्त को‌ विवेचना में निकाल रही है  जबकि पीड़िता के 164 के बयान न्यायालय में भी हो चुके हैं।

कृष्णदत्त उर्फ मुखिया मात्र अपने गांव  के कुछ खास लोगों से हलफनामा अपने पक्ष में बचाव हेतु दिया है जो फर्जी हैं व कृष्णदत्त उर्फ मुखिया मर्का थाने का सबसे बड़ा अपराधी हैं और अगर वह बाहर रहता है तो पीड़िता को  मार सकते हैं। पीड़िता की मांग है कि अभियुक्त शिवकांत उर्फ श्यामू पुत्र कृष्णदत्त व कृष्णदत्त उर्फ मुखिया पुत्र मथुरा प्रसाद को तत्काल गिरफ्तार करें व विवेचना अधिकारी बबेरू क्षेत्राधिकारी व मर्का थानाध्यक्ष से हटाकर किसी अन्य क्षेत्राधिकारी को दिया जाये।




 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here