बांदा के तिंदवारी में आज लोडर ने ई रिक्शा पर मारी टक्कर 5 लोग गंभीर: - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Saturday, August 23, 2025

बांदा के तिंदवारी में आज लोडर ने ई रिक्शा पर मारी टक्कर 5 लोग गंभीर:

 

रिपोर्ट सदीप दीक्षित बांदा



बांदा तिंदवारी आज दिनांक समय करीब 1:00 बजे लोडर ने ई रिक्शा पर मारी टक्कर 5 लोग गंभीर: तिंदवारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के पास खड़े ई रिक्शा पर लोडर ने मारी टक्कर एक छात्र की मौत 4 छात्र गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल रिफर

 

ई रिक्शा चालक राजकीय इंटर कॉलेज तिंदवारी के पास स्कूली बच्चे बैठ रहा था तभी फतेहपुर की ओर से ओवर स्पीड पर एक लोडर आया व खड़े रिक्शे पर टक्कर मार दी जिससे एक पंचवर्षीय बालक की मृत्यु हो गई वह चार लोग गंभीर रूप से घायल है जिसे ग्रामीणों ने तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी उपचार के लिए ले गए डॉक्टर ने उपचार कर हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है घायल कुलदीप ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य तिंदवारी एक्सीडेंट होने के बाद हमको लाया गया आधे घंटे तक हमारा इलाज नहीं किया गया सीधा हमको रेफर कर दिया गया बाँदा के लिए हमारे सर से खून बह रहा था काफी देर के बाद एक इंजेक्शन लगाया गया है 

  

डॉ श्रेयांश  सिंह ने बताया कि लगभग 1:30 पर कुछ लोगों द्वारा एक एक्सीडेंट का कैसे लाया गया जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से खाया थे जिसकी एक की हालत काफी नाजुक थी उपचार किया गया जिसकी उसकी मौके पर मौत हो गई वह चार लोग गंभीर रूप से घायल जिनका उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है परिजनों के कहने पर मृत्यु  विष्णु को भी रेफर कर दिया गया है


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here