जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
जनपद बांदा में हो रही इन दिनों खाद की समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा के निर्देशन में समाजवादी पार्टी के लोगों द्वारा खाद की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया है। जहां विरोध प्रदर्शन के दौरान किसानों की उर्वरक खाद के समस्या के विषय में जिला प्रशासन और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल का ध्यान आकर्षित करते हुए अन्नदाताओं की समस्या का समाधान करने का आग्रह किया।
किसानो की खाद की समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी के बांदा चित्रकूट सांसद कृष्ण सिंह पटेल पूर्व राज्यसभा सांसद विशंभर निषाद जिला अध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा ओम नारायण त्रिपाठी महेंद्र वर्मा तथा समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेताओं ने मिलकर किसानो की समस्या को लेकर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरने का काम किया है।
समाजवादी पार्टी के लोगों द्वारा बताया गया है कि भाजपा सरकार कहती कुछ है और करती कुछ है किसानों के हित की सिर्फ बात करके किसानों का शोषण कर रही है, खाद की समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी के लोगों ने कहा, लोग सुबह से डीएपी खाद के लिए लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं और कई घंटे बीतने के बाद भी खाद नहीं मिलती, और ऊपर से इस भयंकर भीड़ में लोग लाइन लगाकर खाद के लिए अपनी-अपनी बारी की प्रतीक्षा में खड़े नजर आते हैं। इन सभी समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार,किसानों के संबंध में सिर्फ बयान बाजी करते हुए दिखाई दे रही है बांदा चित्रकूट सांसद कृष्णा पटेल ने कहा अगर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो हम लोग किसानो की आवाज लगातार उठाते रहेंगे और भाजपा सरकार का विरोध भी करेंगे,जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता। समाजवादी पार्टी के लोगों का कहना है कि भाजपा की सरकर ओ चाहे केंद्र की हो या राज्य की, जनता के हित का ध्यान नहीं रख पा रही है।
.jpeg)
.jpeg)

No comments:
Post a Comment