समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तीखा हमला किया. शनिवार को अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी किसी की सगी नहीं, ये केवल इस्तेमाली पार्टी है. बीजेपी की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने अखिलश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग अपने परिवार के सगे नहीं हैं वो भाजपा कार्यकर्ताओं को नसीहत न ही दें. अखिलेश यादव ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया. ये वीडियो 49 सेकंड का है. इसमें खाद के लिए किसान लाइन में खड़े हुए नजर आ रहे हैं. वहीं एक बुजुर्ग किसान रोते हुए नजर आ रहा है.अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के उन कार्यकर्ता और समर्थकों को यह वीडियो देखकर अपने ऊपर शर्मिंदा होना चाहिए जो अमृतकाल की बात कर रहे हैं. बीजेपी भ्रष्टाचार को छिपाने और दुष्प्रचार के लिए अपने भोले-भाले समर्थकों का दुरुपयोग करती है. साम्प्रदायिक राजनीति की घुट्टी पिलाकर बीजेपी और उनके संगी-साथियों ने पढ़े-लिखे लोगों के ज्ञान और विवेक को बंधक बना लिया है. ये बात दिल पर हाथ रखकर सोचनी चाहिए. बीजेपी ऐसे लोगों का इस्तेमाल अपने झूठे प्रचार, नफरत फैलाने वाले व्हाट्सऐप संदेशों और भ्रामक सूचनाओं को बढ़ावा देने के लिए खाद की तरह प्रयोग करते है.
अखिलेश यादव का BJP पर तीखा प्रहार
सपा प्रमुख ने आगे कहा कि सबसे पहले भाजपाइयों को यह समझना चाहिए कि बीजेपी किसी की अपनी नहीं होती. यह सिर्फ मौका देखकर इस्तेमाल करती है. जब जरूरत खत्म हो जाएगी तब वो आपको भी किनारे कर देगी. बीजेपी की रणनीति ही है. पहले इस्तेमाल करो, फिर फेंक दो. भाजपा जाए तो खाद आए! किसान कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा.
BJP का पलटवार
अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जनता लगातार नकार रही है. इससे बौखलाए सपा अध्यक्ष अब सिर्फ एक ही रणनीति अपना रहे हैं झूठ और अफवाहों का सहारा लेकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश. मोदी और योगी की सरकार अब आम जनता के लिए खुशहाली की पहचान बन चुकी है. ऐसे में सपा और कांग्रेस के बेबुनियाद आरोप और दुष्प्रचार अब किसी पर असर नहीं डाल रहे. देश की जनता इनकी सच्चाई जान चुकी है.
No comments:
Post a Comment