केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विमान में शनिवार को अचानक तकनीकी खामी आ गई. ये घटना उस वक्त हुई जब गृह मंत्री शाह अपना दो दिवसीय मुंबई दौरा पूरा करके गुजरात रवाना होने वाले थे. सूत्रों का कहना है कि जैसे ही विमान में तकनीकी खामी की सूचना मिली, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे तुरंत आगे आए और अपना विमान गृह मंत्री और उनके परिवार को मुहैया कराया. शिंदे के विमान से शाह गुजरात के लिए रवाना हो गए.इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह गणेश उत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास गए. इसके बाद उन्होंने अपने परिवार के साथ प्रसिद्ध लालबागचा राजा गणपति के दर्शन किए. उन्होंने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और राज्य में पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की.
शुक्रवार रात महाराष्ट्र पहुंचे थे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार रात महाराष्ट्र पहुंचे थे. आज सुबह उन्होंने राज्य सरकार के सह्याद्री अतिथि गृह में शिंदे और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयुक्त महासचिव अतुल लिमये, महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण और नवनियुक्त मुंबई बीजेपी प्रमुख अमित साटम से भी बातचीत की.
विनोद तावडे और अमित शाह की मुलाकात
अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान गृह मंत्री अमित शाह से बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे ने सह्याद्री गेस्ट हाउस में मुलाकात की. दोनों नेताओं की इस मुलाकात को लेकर माना जा रहा है कि इस दौरान आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव, बिहार विधानसभा चुनाव और संगठनात्मक मामलों पर चर्चा हुई. सूत्रों का ये भी कहना है कि अमित शाह ने मराठा आरक्षण आंदोलन के संबंध में मुख्यमंत्री फडणवीस और मंत्री आशीष शेलार से जानकारी ली.
No comments:
Post a Comment