बांदा सहायक पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा शहर क्षेत्र में स्थित बैंको की, की गई चेकिंग । - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Wednesday, August 13, 2025

बांदा सहायक पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा शहर क्षेत्र में स्थित बैंको की, की गई चेकिंग ।



जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 




बांदा सहायक पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा शहर क्षेत्र में स्थित बैंको की, की गई चेकिंग । बैंकों की सुरक्षा मानको को चेक कर उसके पालन हेतु बैंक कर्मियों को दिए गए निर्देश । आज दिनांक 12.08.2025 को सहायक पुलिस अधीक्षक बांदा सुश्री माविस टक द्वारा शहर क्षेत्र में स्थित विभिन्न बैंकों की चेकिंग की गई । चेकिंग का उदेश्य बैंक सुरक्षा मानको व बैंकिंग सिस्टम में किसी भी प्रकार की असामान्य गतिविधि की पहचान करना है । 



चेकिंग के दौरान, बैंक कर्मियों को सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया और यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी प्रकार की गलत गतिविधि या धोखाधड़ी से संबंधित कोई मामला सामने न आए । साथ ही बैंक कर्मचारियों को भी सुरक्षा प्रोटोकॉल और संदिग्ध गतिविधियों के प्रति सजग रहने के लिए जागरूक किया गया 

 

इस दौरान बैंक लगें सुरक्षा उपकरणों यथा- नाइट विजन सीसीटीवी कैमरों, पैनिक बटन, अग्निशामक यत्रों, आपातकालिन सुरक्षा अलार्म सिस्टम, लॉकिंग सिस्टम आदि जायजा लिया गया तथा समय समय पर इसका परिक्षण करते रहने हेतु निर्देशित किया गया । इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में बैंक/वित्तिय संस्थानों की चेकिंग का अभियान चलाया गया तथा संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं व बाहर खड़े वाहनों को भी चेक किया गया ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here