जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा, के तिंदवारी मे डीएपी की रैक आते ही किसानों की सहकारी संघ पर भीड़ उमड़ने लगी है। केन्द्र खुलने से पहले ही सुबह को किसान कतार में लग गए थे। घंटों लाइन में खड़े होने के बाद किसानों को डीएपी खाद नही मिली है। गुरुवार को विकासखंड के सामने स्थापित सहकारी संघ पर खाद पाने के लिए किसानों की काफी भीड़ देखने को मिली।
खरीफ की फसल का अंतिम दौर चल रहा है। धान की फसल में डीएपी की जरूरत को देखते हुए किसान खाद के लिए परेशान दिखाई पड़े। मगर डीएपी की किल्लत किसानों को परेशानी में डाले हुए है। पांच दिन इंतजार करने के बाद आई डीएपी की रैक के बाद किसानों की भीड़ केन्द्र पर उमड़ी। काफी संख्या में महिला और पुरुष की लाइन लगी हुई थी। सहकारी संघ के मधुराज ने बताया कि डीएपी की चार सौ बोरियां आई हुई है। जिनका वितरण होना है संघ में अत्यधिक किसान की भीड आ जाने के कारण खाद का वितरण नहीं हो सका ।
उत्तरी सहकारी समिति के अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह परिहार ने बताया कि एक हजार बोरी डीएपी और पन्द्रह सौ बोरी यूरिया के लिए डिमांड लगा दी गई है ।खाद्य प्राप्त होते ही किसानों को नियम अनुसार वितरित किया जाएगा। दक्षिणी सहकारी समिति के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि पांच सौ बोरी डीएपी और चार सौ बोरी यूरिया खाद का वितरण किया जा चुका है। चार सौ बोरी यूरिया और पांच सौ बोरी डीएपी के लिए डिमांड की गई है।
No comments:
Post a Comment