सहारनपुर - संत निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित हुआ इंग्लिश मीडियम सत्संग सहारनपुर। - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Wednesday, August 20, 2025

सहारनपुर - संत निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित हुआ इंग्लिश मीडियम सत्संग सहारनपुर।


सहारनपुर



 सहारनपुर-देहरादून रोड स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में जोन स्तरीय इंग्लिश मीडियम सत्संग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड देहरादून से पधारी प्रचारक बहन शीतल सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सतगुरु का आदेश है कि बच्चों और युवाओं को हर भाषा का ज्ञान होना चाहिए। भाषा कोई भी हो, उसका उद्देश्य इंसानियत, दया, करूणा, सहनशीलता और नम्रता का संदेश देना होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भक्ति तभी सफल है जब वह हुक्म के अनुसार की जाए और उसमें किसी प्रकार का अहंकार न हो। सत्संग से दूरी बनाना स्वयं के लिए नुकसानदायक है। सतगुरु हमें गुरमत से जोड़ने और निदा से दूर करने का मार्ग दिखाते हैं। इन गुणों को अपनाने के लिए आयु का कोई बंधन नहीं है। इंग्लिश मीडियम समागम में युवाओं ने गीत, कविता, कव्वाली, स्किट आदि अनेक प्रस्तुतियां दीं। इन कार्यक्रमों में न केवल बच्चों बल्कि बड़ों को भी निरंकारी मिशन के सिद्धांतों, गुरमत और इंसानियत के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिली। ब्रांच संयोजक हरबंस लाल जुनेजा ने प्रचारक बहन शीतल सिंह का बुके देकर स्वागत किया और उपस्थित साध संगत व अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यदि युवा सहनशीलता और इंसानियत के मार्ग पर चलें तो वे बड़े होकर न केवल माता-पिता की सेवा करेंगे बल्कि आदर्श नागरिक बनकर समाज और देश की भी सेवा करेंगे। इस अवसर पर साध संगत की बड़ी संख्या मौजूद रही।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here