सहारनपुर
सहारनपुर, । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवबंद पर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रवीण कुमार के निर्देशन में महिला नसबंदी हेतु विशाल मेगा शिविर आयोजित हुआ। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ सुजाता ढंग व उर्मिला सिंह के नेतृत्व में 146 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया, जिनमें से 115 सफल नसबंदी केस संपन्न हुए। यह शिविर जनपद का अब तक का सर्वाधिक उपलब्धि वाला शिविर रहा। शिविर के सफल आयोजन में चिकित्सा अधीक्षक रियंका चौधरी व उनकी टीम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रत्येक लाभार्थी महिला को 2000 रुपये तथा आशा को 300 रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। मुख्य चिकित्साधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि दो बच्चों के अंतराल पर महिलाएं नसबंदी करा सकती हैं। उन्हें नसबंदी के बाद पोषक तत्वों का सेवन करने व समय-समय पर जांच कराने की सलाह दी गई। शिविर का संचालन उप मुख्य चिकित्साधिकारी कपिल देव व जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड़ के नेतृत्व में हुआ।
No comments:
Post a Comment