सहारनपुर
सहारनपुर, । समाजवादी पार्टी के नगर विधानसभा क्षेत्र-03 प्रभारी व पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ दल का एक जनप्रतिनिधि राजनीतिक द्वेषवश लगातार उन्हें और उनके परिवार को झूठे मुकदमों में फंसा रहा है।
मंगलवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पहुंचकर प्रधान, जनरल सेक्रेटरी व पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए टिंकू अरोड़ा ने कहा कि अब उनके बेटे मनप्रीत सिंह उर्फ सन्जू अरोड़ा, जो पढ़ाई के साथ छोटा कारोबार करता है, को भी फर्जी मामलों में फंसाने की साजिश की जा रही है। उन्होंने गंभीर आशंका जताई कि सत्ता पक्ष का यह जनप्रतिनिधि उनकी हत्या तक करवा सकता है।
अरोड़ा ने कहा कि नगर निगम द्वारा टैक्स और ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क में की गई भारी वृद्धि, व्यापारियों व जनता के उत्पीड़न जैसे मुद्दों पर जब उन्होंने आवाज उठाई तो उनकी आवाज दबाने के लिए झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए। उनका आरोप है कि फर्जी अधिवक्ता के जरिए पुलिस-प्रशासन पर दबाव बनाकर उनके खिलाफ कार्रवाई कराई जा रही है।
उन्होंने सिख समाज से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यदि वह गलत हैं तो उनका साथ न दिया जाए, लेकिन यदि वह सही हैं तो समाज और जनता उनके व उनके परिवार की सुरक्षा और न्याय की लड़ाई में साथ खड़ी हो।
No comments:
Post a Comment