अलवर
अलवर जिले के किशनगढ़ बास थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है। ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करने वाले हंसराज उर्फ सूरज की उसकी पत्नी और प्रेमी ने मिलकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को घर की छत पर रखे नीले ड्रम में डाल दिया, उस पर नमक डालकर चादर से ढक दिया और तीन बच्चों के साथ फरार हो गए। मामला तब खुला जब दोनों आरोपी बच्चों को साथ लेकर अलावड़ा क्षेत्र में काम की तलाश में एक ईंट भट्टे पर पहुंचे।
भट्टे पर मौजूद मजदूरों और मुनीम ने उनसे बातचीत की और पूछा कि वे पहले कहां काम करते थे। इस दौरान उनका हावभाव देखकर मजदूरों को संदेह हुआ कि ये वही लोग हो सकते हैं जिनके बारे में हाल ही में समाचार पत्रों में खबर छपी थी। संदेह गहराने पर मजदूरों ने तुरंत अलावड़ा चौकी पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने मांदला मोड़ के पास दोनों को बच्चों सहित दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए किशनगढ़ बास थाने से एसएचओ जितेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपियों को बच्चों सहित पुलिस वाहन में बैठाकर थाने लाया गया, जहां उनसे गहन पूछताछ शुरू की गई। पूछताछ में चौंकाने वाला सच सामने आया।
दरअसल, आरोपी जितेंद्र शर्मा ने 5 जुलाई 2025 को ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले हंसराज को अपने घर पर किराए पर रहने के लिए बुलाया था। धीरे-धीरे उसने हंसराज को शराब पीने की लत लगा दी। इसी दौरान उसने हंसराज की पत्नी सुनीता उर्फ लक्ष्मी से नजदीकियां बढ़ा लीं। दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए। हंसराज उनके रिश्ते में रोड़ा बन रहा था, इसलिए दोनों ने उसकी हत्या की साजिश रच डाली।
योजना के मुताबिक हंसराज की हत्या कर उसके शव को नीले ड्रम में छिपा दिया गया और उस पर नमक डाल दिया ताकि बदबू न फैले। इसके बाद सुनीता, उसके तीन बच्चे और प्रेमी जितेंद्र शर्मा फरार हो गए। लेकिन अलावड़ा में काम की तलाश में पहुंचने पर मजदूरों को उन पर शक हुआ और ग्रामीणों की सतर्कता से यह मामला खुल गया।
इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। लोग हैरान हैं कि एक पत्नी ने अपने ही पति की हत्या की साजिश में प्रेमी का साथ दिया और बच्चों को भी इस अपराध में भागीदार बना दिया। फिलहाल किशनगढ़ पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और जल्द ही वारदात से जुड़े अन्य पहलुओं का खुलासा होने की उम्मीद है।
No comments:
Post a Comment