मिर्जापुर कछवां,मझवां विधानसभा के कछवां जोन की मासिक बैठक - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Tuesday, August 12, 2025

मिर्जापुर कछवां,मझवां विधानसभा के कछवां जोन की मासिक बैठक

मिर्जापुर



मिर्जापुर कछवां,मझवां विधानसभा के कछवां जोन की मासिक बैठक  मिर्जापुर कछवां क्षेत्र के काम्प्लेक्स बजरडीहां में सर्वप्रथम अपना दल एस के जन्मदाता माननीय स्वर्गीय सोनेलाल पटेल जी के तस्वीर पर प्रत्येक पदाधिकारी पुष्प अर्पित कर सर से झुका के प्रणाम किया, तत्पश्चात मीटिंग को संपन्न बनाने के लिए माननीय मंत्री अनुप्रिया पटेल एवं मंत्री आशीष पटेल के कार्यों को अवगत कराते हुए  मीटिंग हमेशा की तरह आज दिन मंगलवार को सभी पदाधिकारी के बीच पार्टी को आगे बढ़ाने व बाढ़ की समस्याओं को पीड़ितों को मदद हेतु लंच पैकेट समस्याओं की मुद्दा पर भी 



बात की, जिसके मुख्य अतिथि जिला महासचिव सुरेश पटेल जी एवं अति विशिष्ट अतिथि परमेश्वर पटेल जी रहें बैठक की अध्यक्षता जोन अध्यक्ष रविन्द्र पटेल ने किया तथा संचालन सेक्टर अध्यक्ष महेश पटेल जी ने किया बैठक में उपस्थित पदाधिकारीगण विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ रणजीत सिंह पटेल . अल्पसंख्यक मंच जोन अध्यक्ष मोईन खां. किसान मंच जोन  अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल. सुनील पटेल बूथ अध्यक्ष बजरडीहां. संजय यादव बूथ अध्यक्ष सबेसर. राजकुमार पटेल सदस्य,


 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here