कटनी- गांजे की थैली के साथ स्कूल के पास पकड़ी गई शातिर महिला, बिलहरी पुलिस की दबिश में धराई - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Tuesday, August 12, 2025

कटनी- गांजे की थैली के साथ स्कूल के पास पकड़ी गई शातिर महिला, बिलहरी पुलिस की दबिश में धराई


 कटनी



कटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा द्वारा जिले के समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थों पर सख्त  कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया  , नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया, थाना प्रभारी कुठला श्री राजेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में दिनांक 12/08/25 चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय व हमराह बिलहरी पुलिस स्टाफ को क्षेत्र भ्रमण दौरान हायर सेकेंडरी स्कूल पिपरिया परोहा पर एक महिला अपने हाथ में एक काले रंग का पिट्ठू बैग लिए हुए खड़ी थी जो पुलिस को देखकर  भागने का प्रयास करने लगी जिसे मौके पर उपस्थित महिला स्टाफ व राहगीर साक्षियों  के समक्ष पकड़कर चेक किया गया उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम घिंशु बाई पति स्व. बट्टी लाल कुशवाहा उम्र 57 वर्ष निवासी ग्राम पिपरिया परोहा चौकी बिलहरी थाना कुठला का होना बताया उक्त महिला काले रंग के पीट्टू बैग के बारे में पूछने पर हड़बड़ाने हड़बड़ाने लगी और संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर बैंग में अवैध वस्तु होने की संभावना होने से नियमों का पालन करते हुए चैक करने पर 1. किलो 269 ग्राम मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया उक्त आरोपी से अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया व आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी  को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । उक्त  महिला के खिलाफ पूर्व में भी ndps एक्ट सहारनीय भूमिका : उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कुठला  निरीक्षक श्री राजेंद्र मिश्रा, चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक राम सिंह, प्र आर. धर्मेंद्र यादव,संतोष प्रजापति , प्रआर. सविता,आर.विकास का सराहनीय योगदान रहा ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here