जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बाँदा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां झारखंड की रहने वाली एक युवती ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि वह हैदराबाद की एक कैंटीन में काम करती थी, वहीं बाँदा जनपद के मर्का थाना क्षेत्र के निवासी बृजेश, कृष्णदत्त उर्फ मुखिया और शिवकान्त उर्फ श्यामू से उसकी मुलाकात हुई। तीनों ने उसे बहला-फुसलाकर शादी का झांसा दिया और अप्रैल 2025 में बाँदा ले आए। युवती के अनुसार, इन लोगों ने मिलकर उसके बैंक खाते से 90 हजार रुपये एटीएम से निकाल लिए, जेवरात और मोबाइल फोन भी छीन लिया। आरोपियों ने उसे बंधक बनाकर लगातार बलात्कार किया और जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह से भागकर जान बचाने में सफल हुई युवती ने बताया कि आरोपी अब शादी से भी इनकार कर रहे हैं। पीड़िता ने कृष्णदत्त को आपराधिक प्रवृत्ति का बताया और बताया कि उसके खिलाफ मर्का थाने में पहले से कई मामले दर्ज हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़िता को अब भी जान का खतरा है।
No comments:
Post a Comment