चंदौसी एस. एम. कॉलेज चंदौसी में राष्ट्रीय ध्वज की अमृत यात्रा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Saturday, August 9, 2025

चंदौसी एस. एम. कॉलेज चंदौसी में राष्ट्रीय ध्वज की अमृत यात्रा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


चंदौसी



चंदौसी- राष्ट्रीय तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत एस. एम. कॉलेज, चंदौसी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की अमृत यात्रा की जानकारी देना और राष्ट्र एवं राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति समर्पण की भावना को जागृत करना रहा। प्रो. (डॉ.) ए. पी. सिंह ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को बताया कि जिस ध्वज को पराधीन भारत में उठाना एक अपराध था, वही तिरंगा आज हम स्वतंत्र रूप से फहरा सकते हैं – यह स्वतंत्रता हमें शहीदों के बलिदान से प्राप्त हुई है। अतः हमारा कर्तव्य है कि हम इस ध्वज के प्रति सच्ची निष्ठा रखें।


प्रो. (डॉ.) जितेंद्र कुमार ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में तिरंगे की ऐतिहासिक भूमिका को रेखांकित किया। वहीं डॉ. विशेष कुमार पांडेय ने चार्ट और फ्लेक्सी के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज की अमृत यात्रा के विभिन्न चरणों की विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की। इस अवसर पर डॉ. नीरज मलिक, श्री अजीत सिंह, प्रो. (डॉ.) आर. ए. एस. यादव, डॉ. अजय प्रकाश, श्री शिवम सिंह, डॉ. सचिन सिंह, श्री लोकेश कुमार, श्री पंकज अग्रवाल, श्री सुभाष कुमार, श्री वीर सिंह, श्रीमती दीपमाला, श्री अंकित शर्मा, श्री आकाश, श्री निर्दोष यादव एवं श्री मुनेश कुमार सहित महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन देशभक्ति से ओतप्रोत नारों – "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम्" के गगनभेदी उद्घोषों के साथ हुआ।


 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here