जिला मिर्जापुर
आज दिनांक 8 अगस्त 2025 को पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय, कछवां के प्रांगण में "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय परिसर को तिरंगे झंडों और रंग-बिरंगे गुब्बारों से भव्य रूप से सजाया गया, जिससे वातावरण राष्ट्रभक्ति की भावना से सराबोर हो गया।
इसी अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा रक्षाबंधन समारोह का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित खंड विकास अधिकारी श्री विमल कुमार दुबे, थानाध्यक्ष कछवां श्री अमरजीत चौहान, खंड शिक्षा अधिकारी श्री बृजेश कुमार राय, एवं एडीओ (आयुष) श्री विनय सिंह ने बच्चियों से राखी बंधवायी और उन्हें उपहार भी प्रदान किए।
कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश कुमार भट्ट द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक श्री मनोज कुमार राय ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें राजनरायण सिंह, पंकज दयाल, सूर्य प्रकाश सिंह, बद्री नारायण, श्याम बिहारी, विशंभर विश्वकर्मा, आशीष सिंह, संजय पाल, मनोरमा कश्यप, सरोज देवी, स्वेता त्रिपाठी, ममता कुमारी, अशोक दुबे आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment