जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
कानपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय पर गंगा समग्र की प्रांतीय बैठक पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं गंगा समग्र राष्ट्रीय संगठन मंत्री माननीय रामाशीष जी उपस्थित रहे और प्रांतीय संयोजक राजेश जी प्रांतीय संगठन मंत्री सूर्य प्रकाश शुक्ला जी उपस्थित रहे बैठक के दौरान मा रामाशीष जी बताया कि गंगा समग्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबंध है क्योंकि गंगा समग्र का सिर्फ उद्देश्य नदियों तालाबों कुओ वृक्ष इन आदि क्षेत्रों पर संरक्षण को लेकर कार्य किया जाता है जो की बताया कि वर्तमान समय में तालाबों पर 90% कब्जा हो चुका है जो बचे हैं
उन तालाबों का पर भी लोग धीरे-धीरे कब्जा कर रहे हैं और सरकार सिर्फ कागजों पर ही तालाब दिख रही है और जिले के जिम्मेदार अधिकारी कई तालाबों पर विशेष ध्यान नहीं देते क्योंकि जिले पर तालाबों के नाम पर विकास कार्यों को लेकर पैसा निकाला जाता है जैसा कि वर्तमान समय में बांदा जिला संयोजक महेश कुमार प्रजापति ने बताया हाई कोर्ट के द्वारा बांदा जिलाधिकारी महोदय जी को अवगत कराया गया है की तीन दिनों को अंदर 5805 तालाब कहां गायब हो गए हैं इन सब की सूची बनाकर हाई कोर्ट में पेश करने का निर्देश मिला है हाई कोर्ट के द्वारा जो कि अकेले बांदा जनपद पर कितने तालाब है जिनको भू माफिया के द्वारा बीच लिया गया है जो कि अकेले बांदा नगर पर 632 तालाब है आज लग रहा होगा बांदा नगर पर लगभग कुछ ही तालाब बचे होंगेआगे महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि बहुत जल्द ही तालाबों में जो कब्जे हुए हैं या तालाब बेच दिए गए हैं उन तालाबों को मुक्त करने के लिए गंगा समग्र एक विशेष अभियान चलाएगा


No comments:
Post a Comment