जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
आज दिनांक 25 अगस्त 2025 को रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज बांदा के ऑडिटोरियम में "आशा सम्मेलन" का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री रामकेश निषाद, मा० राज्य मंत्री जल शक्ति विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, श्रीमती जे०रीभा (आई०ए०एस०). जिलाधिकारी, बांदा, की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तथा डा० विजेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी नें सम्मेलन में आये हुए, अतिथियों का स्वागत करते हुए आशा के कार्यों के बारे में बताया और कहा कि आशाएं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख कड़ी है जिनके कारण संस्थागत प्रसवों को बढावा मिला है तथा जन-जन तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बनी है एवं टीकाकरण कार्यक्रम में आशाओं नें महत्वपूर्ण भमिका निभायी है। साथ ही आशाओं नें आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड बनाने में भी काफी सहयोग दिया है।
श्री रामकेश निषाद, मा० राज्य मंत्री जल शक्ति विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने उद्बोधन में कहा है कि आशा बहुओं नें काफी सराहनीय कार्य किया है तथा सुदूर इलाके तक जाकर अपनी सेवाएं दे रही है, जिससे कि स्वास्थ्य के सूचकांकों में काफी सुधार आया है। उन्होने अपने उद्बोधन में यह भी कहा कि प्रदेश में लगभग 8.50 लाख आशााएं कार्य कर रहीं है। रात्रि मे प्रसव कराने वाली आशाओं हेतु चिकित्सालयों पर एक कक्ष में रूकने की व्यवस्थाएं (लाइट, बेड, पंखा एवं शौचालय आदि) कराने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये।
सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली आशाओं को पुरुस्कृत भी किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गये प्रत्त्येक ब्लाक से 03 आशाओं को एवं जनपद में कुल 03 आशा संगिनियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार तथा श्री सन्दीप गुप्ता, बी०पी०एम० (बी०सी०पी०एम० कार्यों हेतु) कमासिन को भी पुरूस्कार प्रदान किये गये इस तरह जनपद में कुल 24 ग्रामीण आशाओं तथा 03 शहरी आशाओं एवं 03 आशा संगिनियों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार का विवरण निम्नवत् है :-
.jpeg)

.jpeg)

No comments:
Post a Comment