जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा आज इटावा में संपन्न हुई सीबीएसई कलस्टर खो खो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर वापस आई भगवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी की टीम का रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत हुआ। अंकित कुशवाहा नामित चेयरमैन भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी, कमल सिंह यादव जिला कबड्डी एसोसिएशन बांदा, सुनील सक्सेना मीडिया प्रभारी जिला कबड्डी एसोसिएशन बांदा, शिवकुमार गुप्ता जी राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित गजराज सिंह जी पूर्व अभियोजन अधिकारी,सुरेंद्र सिंह जी पूर्व प्रधानाचार्य आदमी सभी विजई प्रतिभागियों को साल एवं मुंह मीठा करा कर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कर सम्मानित किया और कहा कि हमारे बांदा जनपद के लिए यह गौरव की बात है हर प्रकार के खेलों में शानदार प्रदर्शन कर हमारे बच्चे गोल्ड मेडल,सिल्वर जीत के आ रहे हैं और अपने जन्म भूमि का नाम रोशन कर रहे हैं इसके लिए उनको बहुत-बहुत हृदय से आभार बीपीएमए आज न केवल शिक्षा,बल्कि खेल जगत में भी उभरते हुए सितारों को गढ़ रहा है।
अंडर-19 गर्ल्स टीम ने जीता गोल्ड मेडल,अंडर-14 व अंडर-17 में भी शानदार प्रदर्शन सीबीएसई क्लस्टर खेल प्रतियोगिता में भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी बांदा के खिलाड़ियों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बुंदेलखंड की धरती न केवल शिक्षा बल्कि खेलों की भी उर्वरा भूमि बनती जा रही है।
पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल इटावा में आयोजित सीबीएसई कलेक्टर खो-खो प्रतियोगिता में बीपीएमए की अंडर-19 गर्ल्स टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। फाइनल में लखनऊ की प्रतिष्ठित एलपीएस साउथ सिटी टीम को 8-6 के रोमांचक मुकाबले में हराकर गोल्ड अपने नाम किया।
अंडर 19 बालिका खो-खो गोल्ड मेडलिस्ट टीम में आंचल,आयुषी यादव,पायल,मंदवी,साक्षी,प्रांशी,वंदना, प्रगति,पाखी,अनन्या,काव्या, आनंददीप,आदर्शदीपा,प्रियंका और विनीतिका इन सभी ने मिलकर यह स्वर्णिम उपलब्धि अर्जित की।
इस जीत में कोच वेद प्रकाश और खुशी गुप्ता का मार्गदर्शन विशेष सराहनीय रहा।
अंडर 14 गर्ल्स टीम ने भी शानदार खेल दिखाया और सेमीफाइनल तक पहुंची। अंडर 17 बॉयज़ टीम ने प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल कर बीपी एमपी की धाक जमा दी।
विद्यालय की ओर से तीनों टीमों का मिलाकर कुल 34 खिलाड़ियों और 2 प्रशिक्षकों के दल ने भाग लिया।
विद्यालय के चेयरमैन श्री शिव शरण कुशवाहा,प्राचार्य श्री शिवेन्द्र कुमार, शैक्षणिक निदेशक श्रीमती वृंदा विजय जीनरल एवं निदेशक श्रीमती संध्या कुशवाहा ने विजेता टीम को बधाई दी।
No comments:
Post a Comment