बांदा ज़िले के तिंदवारी थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार हुई दर्दनाक मौत - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Saturday, August 23, 2025

बांदा ज़िले के तिंदवारी थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार हुई दर्दनाक मौत

 जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 


 बांदा ज़िले के तिंदवारी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत माटा से दर्दनाक सड़क हादसे की ख़बर सामने आई है। बांदा से फतेहपुर की ओर जा रहे एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने पीछे से जा रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार ट्रक के नीचे बाइक समेत फँस गया और ट्रक उसे लगभग 300 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और लोगों ने घटना स्थल पर ही सड़क जाम कर दिया। 


करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँचे और हालात को काबू में करने की कोशिश की। ग्रामीणों का आरोप है कि इस मार्ग पर आए दिन भारी वाहन तेज़ रफ़्तार से गुजरते हैं, जिससे हादसों का खतरा बना रहता है। लोगों ने प्रशासन से इस सड़क पर गति-नियंत्रण के ठोस इंतज़ाम करने की मांग की है।


 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here