ईरानी गैंग से पुलिस की मुठभेड़ दो आरोपी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Tuesday, August 26, 2025

ईरानी गैंग से पुलिस की मुठभेड़ दो आरोपी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली


 जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित



बाँदा-जनपद बाँदा के पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है। कि कानून से खेलने वालों के लिए अब कोई राहत नहीं बची है। अपराधियों की घेराबंदी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन लंगड़ा के तहत बाँदा पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है! इस कार्यवाही में मुठभेड़ के दौरान दो ईरानी गैंग के बदमाशों को पैर में गोली मारकर घायल भी किया गया है।





देर रात जनपद बांदा के मटौन्ध थाना पुलिस व एसओजी टीम के द्वारा गोयरा मुगली गांव के पास से पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस को सोने चांदी के जेवरात, नगदी, मोटरसाइकिल, अवैध तमंचे, कारतूस ,भी बरामद हुए है। यह घायल बदमाश मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। और यह लोग जनपद बांदा में लूट, छिनैती, टप्पेबाजी चोरी करने की घटना को अंजाम देते थे।

 

मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाशों ने एक दिन पहले शहर में एक महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज में इनके चेहरे दिखे थे ।जब बांदा पुलिस इन बदमाशों को पकड़ने के लिए गई और घेरा बन्दी की तो पुलिस को देखकर बदमाशों ने पुलिस के ही ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी । 

जिसमे चौकी प्रभारी भूरागड़ के हाथ में चोट लगी है।जिनका उपचार जिला अस्पताल में डॉ के द्वारा किया जा रहा है। पुलिस ने बचाव करते हुए मुठभेड़ में अंतर्राज्यीय ईरानी गैंग के सदस्य , सलमान व साहिल को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया है । घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार बदमाश नकली पुलिस कर्मी व आईकार्ड बनाकर घटनाओं को अंजाम देते थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here