बबेरू /बांदा।एक सप्ताह से मगरमच्छ ने गांव में दहशत फैला रखा । - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Tuesday, August 26, 2025

बबेरू /बांदा।एक सप्ताह से मगरमच्छ ने गांव में दहशत फैला रखा ।


 जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित


बबेरू /बांदा।एक सप्ताह से मगरमच्छ ने गांव में दहशत फैला रखा । वही रेस्क्यू टीम भी खाना पूर्ति कर अपना बचाव करने में जुटी ग्रामीणों में आक्रोश दिखा। कहा कि अधिकारी तभी सक्रियता दिखाते जब कोई घटना घट जाती हैं। विकास खंड के ग्राम मझिला में करीब का सप्ताह से मगरमच्छ ने एक के दूसरे तालाब में अपना आशियाना बना रखा है और अचानक पानी के ऊपर आकर दहशत फैलाकर फिर पानी के अंदर चला जाता है। जिससे ग्रामीण न तो खेतो में कामकाज के लिए जा रहे न ही परिजन भय के चलते बच्चो को स्कूल भेज रहे ।


 सूचना के बाद भी प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है । वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी आस पास के गोताखोरों को बुलाकर तालाब में छोटा मोटा जाल डाल कर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं यदि वन विभाग की टीम चाहे तो उसे 24 घंटे के अंदर पकड़ सकती है लेकिन केवल खाना पूर्ति कर जनता के बीच सहयोग की अपील कर वापस मुख्यालय लौट जा रहे हैं । वन रेंजर प्रवेश शहजाद ने शनिवार को कहा था


 कि लखनऊ की टीम आकर रेस्क्यू करेगी और शीघ्र ही मगरमच्छ को पकड़ लेगी लेकिन ऐसा तो हुआ नहीं लेकिन दो-तीन सदस्यों की टीम जरूर महोबा से आकर वह भी रेस्क्यू कर खानापूर्ति कर रही है। उधर ग्राम प्रधान दिनेश सिंह का कहना है कि गांव में इस समय दहशत का वातावरण है एक तालाब से दूसरे तालाब में कैसे पहुंचता यदि यही हाल रहा तो निश्चित रूप से कोई ना कोई घटना घट जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here