मालाखेड़ा में भर्तृहरि धाम का तीन दिवसीय लक्खी मेला शुरू, बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Saturday, August 30, 2025

मालाखेड़ा में भर्तृहरि धाम का तीन दिवसीय लक्खी मेला शुरू, बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु




मालाखेड़ा। जन-जन की आस्था के प्रतीक भर्तृहरि महाराज का तीन दिवसीय लक्खी मेला शुक्रवार से धूमधाम के साथ शुरू हो गया। इस ऐतिहासिक और धार्मिक आयोजन का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, वन मंत्री संजय शर्मा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बाबा भर्तृहरि की प्राचीन तपोस्थली पर पूजा-अर्चना कर किया। ध्वज लेकर तीनों नेता भर्तृहरि मंदिर पहुंचे और वहां विधिविधान से बाबा के दर्शन किए। इसके बाद मेले के शुभारंभ की औपचारिक घोषणा की गई। शनिवार को मेले का मुख्य आकर्षण रहेगा और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। बाबा के धाम पर राजस्थान के विभिन्न जिलों—सवाई माधोपुर, दौसा, करौली, मंडावर, महुआ, भरतपुर और धौलपुर से श्रद्धालु पैदल यात्रा कर पहुंच रहे हैं। उनकी सेवा-सुविधा के लिए जगह-जगह प्याऊ, ठंडे मीठे जल, शिकंजी और भंडारे की व्यवस्था की गई है। इस दौरान मेला क्षेत्र में सेवा भाव का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस मौके पर कहा कि भर्तृहरि की यह तपोस्थली पूरे प्रदेश ही नहीं, बल्कि देशभर के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। यहां आने वाले हर भक्त की मन्नत बाबा पूरी करते हैं। उन्होंने सभी के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बताया कि भर्तृहरि धाम मंदिर करीब 200 साल से भी ज्यादा पुराना है। पौराणिक कथा के अनुसार उज्जैन के महाराजा भर्तृहरि ने राजपाट त्यागकर वैराग्य धारण किया था और अलवर की इस तपोभूमि पर आकर समाधि ली थी। उनकी यह समाधि स्थल आज भर्तृहरि धाम के नाम से प्रसिद्ध है। यह मंदिर नाथ संप्रदाय से जुड़ा है, जिसके चलते देशभर के साधु-संत यहां आकर दर्शन और साधना करते हैं। मेले के शुभारंभ अवसर पर मेला कमेटी की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत-सत्कार किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव, राज्य मंत्री संजय शर्मा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, प्रधान वीरवती, दौलतराम जाटव, मेला मजिस्ट्रेट नवज्योति कवरिया, विकास अधिकारी राजबाला मीणा, तहसीलदार धीरेंद्र कुमार, पूर्व प्रधान शिवलाल गुर्जर, प्रेम पटेल, रामजीलाल बैंसला, सरपंच बच्चन सिंह, गोपाल गुर्जर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। मेला कमेटी के संयोजक एवं व्यवस्थापक पेमाराम सैनी और पदमचंद गुर्जर ने जानकारी दी कि मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर दी गई हैं। नगर निगम की ओर से साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है। साथ ही बिजली विभाग, पानी विभाग, सड़क विभाग और चिकित्सा विभाग के पदाधिकारी भी सक्रिय रूप से सेवा प्रदान कर रहे हैं। मेले में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी के साथ प्रबंध किए हैं ताकि किसी भी तरह की असुविधा न हो। श्रद्धालुओं में मेले को लेकर गहरी आस्था और उत्साह देखने को मिल रहा है। धार्मिक अनुष्ठानों, साधु-संतों के प्रवचनों और भक्ति-भाव से सराबोर वातावरण में यह मेला क्षेत्रीय संस्कृति और लोक परंपराओं का अनूठा संगम बन गया है।

 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here