दिल्ली से श्रीनगर जा रहा स्पाइसजेट का एक विमान आज शुक्रवार को उड़ान के दौरान मामूली तकनीकी खराबी के बावजूद श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कर गया. इस विमान में 200 से अधिक लोग सवार थे. इससे पहले कल गुरुवार को भी ऐसी ही एक घटना गुजरात में घटी. जब सूरत से दुबई जा रहे इंडिगो के एक विमान को तकनीकी खराबी की वजह से अहमदाबाद में सुरक्षित उतारा गया. हालांकि यह इमरजेंसी लैंडिंग नहीं थी और इस विमान में 150 यात्री सवार थे.श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा कि विमान चालक दल ने तुरंत स्थिति को संभाला और यात्रियों या विमान को कोई नुकसान पहुंचाए बगैर ही सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित कराई. एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने पुष्टि की कि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.
विमान में 205 यात्री थे सवार
उन्होंने कहा, “दिल्ली-श्रीनगर स्पाइसजेट के एक विमान में अचानक कुछ तकनीकी खराबी आ गई, लेकिन यह श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतर गया. इसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.” अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, विमान में 205 यात्री सवार थे.
बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी की वजह से सवार यात्रियों और उनके परिवारों में चिंता फैल गई, लेकिन एयरपोर्ट पर सामान्य उड़ान संचालन बिना किसी व्यवधान के जारी रहा. हालांकि, यह विमान दोपहर 3.27 बजे सुरक्षित रूप से लैंड कर गया. यात्रियों या क्रू मेंबर्स की ओर से किसी चिकित्सा सहायता का अनुरोध नहीं किया गया.
कल अहमदाबाद में करानी पड़ी थी लैंडिंग
इससे पहले कल गुरुवार को गुजरात के सूरत से दुबई जा रहे इंडिगो के एक विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी जिस वजह से इसे अहमदाबाद में सुरक्षित उतारा गया. हालांकि यह इमरजेंसी लैंडिंग नहीं थी.
एक अधिकारी का कहना था कि विमान में करीब 150 यात्री सवार थे. उन्होंने बताया कि सूरत एयरपोर्ट से सुबह करीब 9.30 बजे उड़ान भरने वाला विमान रूट बदले जाने के बाद करीब 11 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से उतर गया.
इसके बाद इंडिगो ने फंसे यात्रियों के लिए एक और उड़ान की व्यवस्था की. इस घटना पर एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया, उड़ान के दौरान ही कुछ तकनीकी खराबी आ गई जिसकी वजह से सूरत से दुबई जा रहे इंडिगो के विमान को अहमदाबाद मोड़ दिया गया. 150 यात्रियों के साथ विमान एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया. हालांकि विमान की इमरजेंसी लैंडिंग नहीं हुई थी.
No comments:
Post a Comment