प्रत्येक चुनाव का आधार बूथ हैः प्रकाश पाल - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Saturday, August 30, 2025

प्रत्येक चुनाव का आधार बूथ हैः प्रकाश पाल


जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 



बाँदा l भाजपा की भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित जिला समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रकाश पाल ने सभी पदाधिकारियों को बूथ मजबूत करने पर जोर दिया l उन्होंने कहा कि चुनाव का आधार बूथ है यदि बूथ मजबूत होगा तो जिला, क्षेत्र, प्रदेश के साथ केंद्र भी मजबूत होगा l उन्होंने मण्डलों की समीक्षा करते हुए कहा कि बूथों का शत प्रतिशत गठन हो जो समितियों का गठन अधूरा है उन्हें शीघ्र पूरा कर लें l इसी प्रकार शक्ति केंद्रों के संयोजकों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है शक्तिकेंद्र जितने सक्रिय होंगे उतना संगठन भी सक्रिय होगा l संगठन जितना घूमेगा उतना अधिक मजबूत होगा l इसलिए बूथ व शक्तिकेंद्र को परफेक्ट बनाना है l अभी आगे स्नातक एम एल सी व पंचायत चुनाव आ रहे हैँ जिनकी तैयारी अभी से करना है l मतदाता पूंरीक्षण अभियान शुरू हो गया है इसलिए नये मतदाताओं के नाम जुड़वाने का काम करें तथा जो फर्जी मतदाता हैँ उनका नाम कटवाना है इसके लिए पार्टी द्वारा बनाये गए बी एल ए को सक्रिय करना है l बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत ने सभी का आभार व्यक्त किया l इस अवसर पर जिला प्रभारी रामकिशोर साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह,पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जय प्रकाश कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, लवलेश सिंह, इंद्रपाल सिंह, विवेकानंद गुप्ता, अजय पटेल, उत्तम सक्सेना, धर्मेन्द्र त्रिपाठी, ममता मिश्रा, बलराम सिंह, अखिलेश नाथ दीक्षित, निखिल सक्सेना, संतू गुप्ता, पंकज रायक्रवार, दीपक राजपूत सहित सभी मण्डल अध्यक्ष व प्रभारी मौजूद रहे l

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here