जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बाँदा | गणेश भवन शास्त्री नगर में चल रहे गणेश महोत्सव के तीसरे दिन रामायण पर आधारित नृत्य नाटिका की सुन्दर प्रस्तुति की गई l जिसमें प्रतिभागियों ने प्रभु श्रीराम , लक्ष्मण व सीता के वन आगमन से लेकर अयोध्या पहुँचने तक का मनमोहक मंचन किया गया l गुरुकुल नृत्य साधना केंद्र की निर्देशिका अनुपमा त्रिपाठी व उद्घोषिका आयुषी त्रिपाठी द्वारा संचालित इस नाट्य रूपान्तरण में भगवान श्रीराम , माता सीता और लक्ष्मण के वन गमन के दौरान निषाद राज द्वारा नदी पार कराना तत्पश्चान वन पहुँचने पर सूर्पनखा का आकर श्रीराम, लक्षमन से प्रणय निवेदन करना और लक्ष्मण द्वारा उसकी नाक काटने व रावण द्वारा सीताहरण का बहुत सुन्दर मंचन देखकर दर्शक अपने को ताली बजाने से नहीं रोक सके l
पूरा पंडाल जयश्रीराम के नारों से गूँज उठा l कलाकारों की मनमोहक छटा देखकर दर्शक मन्त्रमुग्ध हो गए l मंचन में कलाकारों ने नृत्य नाटिका के आगे के मनमोहक दृश्य प्रदर्शित किये जिनमें सीताहरण के बाद श्रीराम व लक्ष्मण का शबरी के आश्रम पहुँचकर माता शबरी के जूठे बेर खाने तथा वहां से किष्किंधा पहुँचकर हनुमान से भेंटकर सुग्रीव से मित्रता कराई तत्पश्चात मेघनाद द्वारा ब्राम्हास्त्र चलाकर तथा हनुमान जी की पूँछ में आग लगाना व हनुमान द्वारा लंका में आग लगाने के बाद श्रीराम रावण व युद्ध हुआ और सीता को पुनः पुष्पक विमान से अयोध्या आने का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला l इसी प्रकार अन्य स्थानीय कलाकारों द्वारा गीत, संगीत व नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत मंचन ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया l
No comments:
Post a Comment