जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
जिलाधिकारी, बाँदा जे०रीभा द्वारा अपरान्ह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जसपुरा विकास खण्ड जसपुरा तहसील पैलानी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसपुरा, डा०सन्दीप एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
जिलाधिकारी द्वारा ओ०पी०डी०, दवा वितरण कक्ष, एक्सरे कक्ष, एन०बी०एस०यू० वार्ड, प्रसव कक्ष एवं प्रसूति वार्ड, पुरुष वार्ड, लैब आदि का निरीक्षण किया गया। प्रसूति वार्ड में नवप्रसूताओं को प्रसव के बाद निर्धारित समय तक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने में लापरवाही पाए जाने पर स्टाफ नर्स श्रीमती संध्या व कु०वन्दना के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी, बाँदा को दिए गए।
No comments:
Post a Comment