बरेली रज़वी परचम तीन रोज़ा उर्से रज़वी का आगाज़। देर रात तक जारी रहा नातिया मुशायरा। - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Tuesday, August 19, 2025

बरेली रज़वी परचम तीन रोज़ा उर्से रज़वी का आगाज़। देर रात तक जारी रहा नातिया मुशायरा।

 बरेली



 बरेली,आज आला हज़रत फ़ाज़िले बरेलवी का 107 वा उर्से रज़वी का आगाज़ परचम कुशाई की रस्म के साथ हो गया। रात में नातिया मुशायरा व हुज्जातुल इस्लाम के कुल शरीफ की रस्म अदा की गई। उर्स की सभी रस्में दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) की सदारत और सय्यद आसिफ मियां की देखरेख में दरगाह परिसर व इस्लामिया मैदान में अदा की जा रही है। नातिया मुशायरा देर रात तक जारी था। दुबई, साउथ अफ्रीका,मलावी,बांग्लादेश,श्री लंका,नेपाल के अलावा देश के कोने कोने से ज़ायरीन पहुँच गए है।  मुशायरा की निज़ामत संचालन कारी नाज़िर रज़ा बरेलवी ने किया। 

    

इसके बाद आपसी सौहार्द कॉन्फ्रेंस होगी। उलेमा नामूसे रिसालत,मिशन मसलक आला हज़रत,समाज सुधार,आपसी सौहार्द,देश मे बढ़ती हिन्दू-मुस्लिम दूरी,सामाजिक बुराई के खात्मे पर चर्चा करेगें। 

विदेशी जायरीन मॉरिशस से मुफ्ती नदीम मंजरी,मुफ्ती रियाजुल हसन,मुफ्ती इमरान,नेपाल मौलाना फूल मोहम्मद नेमत,मौलाना नसीरुद्दीन,मौलाना इरफान,साउथ अफ्रीका से मौलाना सलीम खुशतरी,दुबई से हबीब उर रहमान,कतर से मौलाना शफीक,ओमन से मौलाना सलमान बरेली पहुंच चुके है।



 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here