जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा। जनपद के गिरवां थाना क्षेत्र के बहेरी गांव निवासी विजय बहादुर ने बताया कि वह अपनी पत्नी उर्मिला (54) के साथ 11 बजे खेत में मवेशियों के लिए घास काटने गए थे। खेत मे घास काटते समय उसकी पत्नी उर्मिला के पैर में साँप ने डस लिया। सर्प के डसने की वजह से पत्नी की हालत बिगड़ने पर वह उसे बहेरी मे स्थित अस्पताल ले गया। हालत सही न होने पर वहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में शाम को इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला के दो पुत्र व तीन पुत्रियां हैं।वही कालिंजर थाना क्षेत्र के रेहुंची गांव निवासी रामसुजान (45) सुबह आठ बजे खेत गया था। वहां उसे सर्प ने डस लिया। काफी देर तक वह वहीं अकेला तड़पता रहा।काफी समय बाद जब चरवाहों ने देखा तो घरवालों को जानकारी दी, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। रामसुजान के पास डेढ़ बीघा जमीन थी । जिसमें वह किसानी का करता था। घर में पत्नी सुमित्रा व दो पुत्र हैं। दोनो की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।पारिवारिक जनों का रो रो कर बुरा हाल है। दोनो के शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
No comments:
Post a Comment