भारत विकास परिषद शाखा चंदौसी के तत्वाधान में शनिवार की सायंकाल साहू झुन्नी लाल धर्मशाला - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Sunday, August 3, 2025

भारत विकास परिषद शाखा चंदौसी के तत्वाधान में शनिवार की सायंकाल साहू झुन्नी लाल धर्मशाला

चंदौसी



भारत विकास परिषद शाखा चंदौसी के तत्वाधान में शनिवार की सायंकाल साहू झुन्नी लाल धर्मशाला ए सी हाॅल में "हरियाली तीजोत्सव कार्यक्रम" बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री हिमानी अग्रवाल, समाज सेवी के दीप प्रज्ज्वलन  वंदे मातरम गीत  से हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम छोटी बच्ची अनाया ने अपने नृत्य द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इसके बाद गौरी, पूजा, ज्ञानवती, शिवानी व छोटे से बच्चे रिधान बसंल आदि ने भी अपने अपने विभिन्न गानों और भजनों पर बहुत ही सुंदर नृत्यों की प्रस्तुति दी। आशा बिसारिया जी के मल्हार भजन और रमेश अधीर जी की काव्य प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।कार्यक्रम संयोजक डाॅ सुमन गुप्ता द्वारा महिलाओं के बीच विभिन्न प्रकार के गेम खिलावाये गए और विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा उपहार दिलवाये गए ।लकी ड्रा से मीना शर्मा जी को तीज क्वीन चुन कर, ताज पहनाकर उनको सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि हिमानी अग्रवाल जी व प्रांतीय संयोजक  डॉक्टर दुर्गा टंडन जी द्वारा सभी उपस्थित महिलाओं को हरियाली तीज की बधाई व शुभकामनाएं दी गयीं 


और उसके महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का सफल आयोजन व संचालन महिला- सहभागिता संयोजिका डॉक्टर सुमन गुप्ता द्वारा किया गया व शाखा सचिव विपिन कुमार, कोषाध्यक्ष संजीव शर्मा, संयोजक संपर्क- प्रवीण गुप्ता,डाॅ जयशंकर दुबे व श्वेता आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रगान से हुई, तत्पश्चात शाखा अध्यक्ष प्रभात कृष्णा द्वारा सभी उपस्थित  सभी  अतिथियों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय संयोजक डॉक्टर एसएन शर्मा एवं महेश कठेरिया, अभिषेक गुप्ता, भावना गुप्ता, आशा विषारिया, सरोज शर्मा, डॉ रश्मि शर्मा, मीरा वार्ष्णेय,दीप्ति गुप्ता, पुष्पा गुप्ता, डॉली गोयल, साधना, रुचि कठेरिया, पूजा गुप्ता, डॉक्टर गौरी वार्ष्णेय,डॉक्टर विदुषी गुप्ता, मंजू रानी, सपना अग्रवाल, डॉक्टर वंदना गुप्ता, पूजा वार्ष्णेय, मीना शर्मा, अलका शर्मा, गुंजन वार्ष्णेय,राजिन्दर कौर, , डॉ के सी शर्मा, रमेश अधीर, संजय कुमार गुप्ता, नागेश गुप्ता, द्रग पाल सिंह, ऋषभ कुमार, मोनू गुप्ता, हरविंदर सिंह, दिनेश चन्द्र गुप्ता, राजीव कुमार अग्रवाल, अनिल कुमार शर्मा, राजीव भारद्वाज, अवध किशोर शर्मा, सुशील


 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here