बाँदा आयुक्त द्वारा राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, हरदौली शहर बाँदा का औचक निरीक्षण - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Tuesday, August 5, 2025

बाँदा आयुक्त द्वारा राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, हरदौली शहर बाँदा का औचक निरीक्षण

जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 



आयुक्त द्वारा राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, हरदौली शहर बाँदा का औचक निरीक्षण – छात्रहित में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश बाँदा, 05 अगस्त 2025: आयुक्त, चित्रकूटधाम मण्डल, बाँदा श्री अजीत कुमार द्वारा आज राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, हरदौली शहर बाँदा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री गजेन्द्र सिंह सहित समस्त शिक्षक स्टाफ उपस्थित पाया गया।

आयुक्त महोदय ने कक्षा-7, कक्षा-11 एवं कक्षा-12 के कक्षों में स्वयं जाकर अध्ययनरत विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें प्राप्त हो रही शैक्षिक एवं मूलभूत सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। छात्रो द्वारा बताया गया कि उन्हें स्कूल यूनिफॉर्म एवं पुस्तकें प्राप्त हो चुकी हैं, जबकि जूते-मोजे अभी नहीं मिले हैं। भोजन व्यवस्था के संबंध में बताया गया कि नाश्ता, दोपहर व रात्रि का भोजन समय से एवं नियमित रूप से प्राप्त हो रहा है।

इसके उपरांत आयुक्त महोदय ने विद्यालय परिसर में साफ-सफाई, शौचालय, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, जो संतोषजनक पाई गईं।

निरीक्षण के उपरांत आयुक्त महोदय ने विद्यालय के समस्त शिक्षकों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि—

छात्रों से व्यवहार करते समय संवेदनशीलता और सम्मानपूर्ण दृष्टिकोण अपनाया जाए।

बच्चों को केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, अपितु नैतिक शिक्षा, अनुशासन और मूल्यों की भी शिक्षा दी जाए।

शिक्षकगण समय से विद्यालय आएं एवं अध्यापन कार्य को गंभीरता से करें।

स्वच्छता, पोषणयुक्त भोजन एवं शुद्ध पेयजल की उपलब्धता में कोई कमी न आने पाए।

विद्यालय में आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु आवश्यक दवाओं एवं प्राथमिक उपचार सामग्री की उपलब्धता हर समय सुनिश्चित हो।

आयुक्त महोदय ने स्पष्ट किया कि बच्चों का सर्वांगीण विकास केवल शिक्षण से नहीं, अपितु बेहतर वातावरण, नैतिक संस्कार एवं पोषणयुक्त देखरेख से संभव है। शासन की मंशा है कि आश्रम पद्धति विद्यालयों को अनुकरणीय शिक्षा केन्द्र के रूप में विकसित किया जाए।



 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here