बांदा बड़ी धूमधाम से निकाली बाबा खाटू श्याम जी की निशान पद यात्रा और रस्ते भर भजन-कीर्तन - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Tuesday, August 5, 2025

बांदा बड़ी धूमधाम से निकाली बाबा खाटू श्याम जी की निशान पद यात्रा और रस्ते भर भजन-कीर्तन

जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 



बाबा खाटू श्याम सेवा मंडल द्वारा हर माह शुक्ल पक्ष की एकादशी जो इस (पुत्रदा एकादशी ) में निकाली गई  है जो सुबह 7 बजे निकली गईं और 11 बजे खाटू श्याम मंदिर में बाबा को निशान चढ़कर पूजा अर्चना कर आर्शीवाद प्राप्त कर के पूरी गई मंदिर के पुजारी राजकुमार तिवारी और चंद्रभूषण ने पूजा अर्चना कराई इसमें सैकड़ों भक्तों ने लगभग 8 किलोमीटर का सफर रहा और बड़े बच्चों ने डी जे की धुन में थिरकते और बाबा गुणगान गाते हुए महज 3 घंटे में  पूरा किया

बाबा के भक्तों ने जगह जगह जल पान करा कर स्वागत किया

अध्यक्ष  ने जानकारी देते बताया कि बाबा का जन्मोत्सव 2 महीने में आने वाला है उनकी तैयारी और भव्य निशान यात्रा और एक विशाल कीर्तन का आयोजन किया जाएगा इसमें उपस्थित बाबा खाटू श्याम सेवा के पद अधिकारि शामिल रहे राकेश गुप्ता वीरेंद्र गुप्ता पप्पू शिवहरे मनोज शिवहरे मोंटू अमित सुधीर तिवारी संगीता शिवहरे शीतल रूबी निधी विमला सुमन जीतु नंदनी आदि


 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here