जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
विजेता कबड्डी खिलाड़ियों को माल्यार्पण कर कराया मुंह मीठा | भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी, बाँदा की कबड्डी टीम(अंडर 14) ने सीबीएसई क्लस्टर गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह जीत केवल एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि तीन वर्षों की कठिन मेहनत,अनुशासन और अटूट समर्पण का फल है। प्रिंस यादव ने कबड्डी प्रतियोगिता में बेस्ट रेडर का खिताब जीतकर सभी को गौरवान्वित किया है आज गोल्ड मेडल जीतकर आए सभी खिलाड़ियों का रेलवे स्टेशन बांदा में समाजसेवियों,पदाधिकारियों, जिला कबड्डी खिलाड़ियों ने आए हुए विजई सभी बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर कोचों सहित सभी विजेता कबड्डी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया। टीम में शामिल खिलाड़ी: रितेश, आयुष,युवराज,स्वतंत्र,अर्नव, ऋतुराज,अंकित,आद्यंत,विकास, आदित्य,पियूष,आदर्श,अरविन्द, विष्णू, अनुज. टीम को प्रशिक्षित करने वाले कोच श्री वेद प्रकाश,श्री उदय कुमार ,मो० तौफीक अहमद,मिस रितू गुप्ता,मिस ख़ुशी गुप्ता टीम अब सीबीएसई नेशनल टूर्नामेंट की तैयारी कर रही है, जहाँ वे विद्यालय और जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। विद्यालय में इन खिलाड़ियों का कल प्रातःकालीन सभा में तालियों और उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा,ताकि अन्य छात्र भी इससे प्रेरणा प्राप्त करें।
No comments:
Post a Comment