बांदा स्वर्ण पदक विजेता कबड्डी टीम का गृह जनपद आगमन में हुआ जोरदार स्वागत - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Tuesday, August 5, 2025

बांदा स्वर्ण पदक विजेता कबड्डी टीम का गृह जनपद आगमन में हुआ जोरदार स्वागत

जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 



विजेता कबड्डी खिलाड़ियों को  माल्यार्पण कर कराया मुंह मीठा | भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी, बाँदा की कबड्डी टीम(अंडर 14) ने सीबीएसई क्लस्टर गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह जीत केवल एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि तीन वर्षों की कठिन मेहनत,अनुशासन और अटूट समर्पण का फल है।  प्रिंस यादव ने कबड्डी प्रतियोगिता में बेस्ट रेडर का खिताब जीतकर सभी को गौरवान्वित किया है आज गोल्ड मेडल जीतकर आए सभी खिलाड़ियों का रेलवे स्टेशन बांदा में समाजसेवियों,पदाधिकारियों, जिला कबड्डी खिलाड़ियों ने आए हुए विजई सभी बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर कोचों सहित सभी विजेता कबड्डी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया। टीम में शामिल खिलाड़ी: रितेश, आयुष,युवराज,स्वतंत्र,अर्नव, ऋतुराज,अंकित,आद्यंत,विकास, आदित्य,पियूष,आदर्श,अरविन्द, विष्णू, अनुज. टीम को प्रशिक्षित करने वाले कोच श्री वेद प्रकाश,श्री उदय कुमार ,मो० तौफीक अहमद,मिस रितू गुप्ता,मिस ख़ुशी गुप्ता टीम अब सीबीएसई नेशनल टूर्नामेंट की तैयारी कर रही है, जहाँ वे विद्यालय और जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। विद्यालय में इन खिलाड़ियों का कल प्रातःकालीन सभा में तालियों और उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा,ताकि अन्य छात्र भी इससे प्रेरणा प्राप्त करें।


जिला कबड्डी एसोसिएशन के संरक्षक (बीपीएमए)के नामित चेयरमैन अंकित कुशवाहा जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव कमल यादव एवं जिला कबड्डी एसोसिएशन के सलाहकार/मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना, गुलाब यादव बीपीएमए के प्राचार्य शिवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, रेलवे स्टेशन परिसर में गोल्ड मेडल जीतने वाले बच्चों को हृदय की शुभकामनाएं दी और उनके आगे बढ़ाने की ईश्वर से कामना की कि वह अपने खेल के माध्यम से अपने जनपद,प्रदेश देश एवं अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर अपना नाम रोशन करें। विद्यालय परिवार की ओर शिव शरन कुशवाहा,शिव कन्या कुशवाहा, रामलखन कुशवाहा विद्यालय परिवार ने विजेता टीम को ढेरों शुभकामनाएँ प्रेषित की।


 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here