उत्तर प्रदेश बांदा से अपने वितरक भाइयों के साथ महेश कुमार प्रजापति महासम्मेलन में शामिल हुए - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Tuesday, August 26, 2025

उत्तर प्रदेश बांदा से अपने वितरक भाइयों के साथ महेश कुमार प्रजापति महासम्मेलन में शामिल हुए

जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 


 राष्ट्रीय वितरक महामंच के द्वारा धनबाद में वितरक महासम्मेलन का आयोजन हुआ जिस पर 18 राज्यों से वितरक शामिल हुए और जिसमें गंभीर मुद्दे वितरक भाइयों के उठाए गए बांदा से महेश कुमार प्रजापति अपनी वितरक भाइयों के साथ महासम्मेलन में शामिल हुए और उन्होंने भी वितरक भाइयों के विभिन्न समस्याओं को लेकर अवगत कराया वितरक महासम्मेलन के आयोजन राम रक्षा सिंह जी पंकज भट्ट जी यदुनाथ मंडल जी विशेष रूप से इस महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए विशेष योगदान रहा और पूरे भारत से जैसे कि केरल तेलंगाना महाराष्ट्र गुजरात झारखंड बिहार उत्तर प्रदेश पंजाब हरियाणा दिल्ली राजस्थान आदि विभिन्न राज्यों से वितरक भाई पहुंचे थे

जैसे कि बांदा समाचार पत्र विक्रेता संघ बांदा के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति कार्यक्रम पर विशेष मुद्दा उठाया की वितरक भाइयों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा एक वितरक आयोग का गठन करना चाहिए जिस पर वितरक के लिए विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके संघ जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने आयोजक मंडल के सभी पदाधिकारी को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया


 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here