कानपुर बीती रात कैंसर पीड़ित के घर में घुसकर आरोपियों ने मारपीट किया और कैंसर पीड़ित और उसके परिवार को मुकदमे में फसाने की नियत से खुद कपड़े फाड़ कर थाने पहुंच गए जानकारी के अनुसार मकान नंबर 131/291 बेगम पुरवा साबिर का मैदान के पास रहने वाले कैंसर पीड़ित इक्तिदार हुसैन उर्फ़ आइया के घर पर बीती रात रंजिशन चमन का मैदान स्थित मकान नंबर 132/23 बाबू पुरवा के रहने वाले मोहम्मद कयूम उर्फ मुन्ना उसकी पत्नी लड़कियां लड़का और तीन अज्ञात लोगों ने गाली गलौज करते हुए हमला बोल दिया कैंसर पीड़ित इख्तिदार हुसैन उर्फ़ आइया की पत्नी महजबी बेगम उनकी सास बेटी ने विरोध किया तो उपरोक्त लोग पत्नी बेटी सास को पीटने लगे जान बचाने के लिए पीड़ित परिवार घर के अंदर घुसकर दरवाजा बंद कर लिया जिस पर उपरोक्त आरोपियों ने घर के दरवाजे पर ईंट गुम्मा पीटते रहे कैंसर पीड़ित की बेटी ने पुलिस को 112 नंबर पर फोन किया पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी भाग चुके थे सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ है कि आरोपियों का क्षेत्र में वर्चस्व कायम है आरोपी मोहम्मद कयूम उर्फ मुन्ना उसकी पत्नी बेटी क्षेत्र में और लोगों के खिलाफ भी मुकदमा लिखवा कर अवैध रूप से वसूली करते हैं पीड़ित महिला ने दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई करने हेतु संबंधित तारा बाबू पुरवा पुलिस को आइजीआरएस ट्यूटर किया है
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Pages
Tuesday, August 26, 2025
कानपुर थाना बाबू पुरवा क्षेत्र में अपराधियों का बोलबाला
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Responsive Ads Here
No comments:
Post a Comment