मुजफ्फरनगर जनपद में पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि थाना खालापार पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश पर यह कार्रवाई की। थाना खालापार प्रभारी महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में किदवई नगर चौकी प्रभारी राकेश कुमार व उनकी टीम ने आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस का कहना है कि पत्रकार पर हमला करने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और सभी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है और उनकी लोकेशन ट्रेस करने के लिए तकनीकी सहायता भी ली जा रही है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व पत्रकार मोहम्मद आज़म पर चार से पांच दबंग युवकों ने अचानक हमला बोल दिया था। इस घटना में पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस घटना से जिले भर के पत्रकारों में गहरा आक्रोश फैल गया था। पत्रकारों ने सामूहिक रूप से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। हमले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी तुरंत सक्रिय हो गया और लगातार दबिश देकर आरोपियों को पकड़ने का अभियान शुरू किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पत्रकार पर हमला करने वाले किसी भी आरोपी को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों को कानून का कड़ा सबक सिखाया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। वहीं, फरार अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही सभी फरार आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
यह मामला न केवल पत्रकारों की सुरक्षा से जुड़ा है बल्कि समाज में कानून-व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़ा करता है। पत्रकारों पर हमले जैसी घटनाएं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर चोट करती हैं। ऐसे में पुलिस की तेजी से की गई कार्रवाई को पत्रकार संगठनों और स्थानीय लोगों ने सराहा है। फिलहाल, पुलिस की टीम बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयासरत है और उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले के सभी आरोपी जेल की सलाखों के पीछे होंगे।
No comments:
Post a Comment