जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
जसपुरा/बांदा। नमामि गंगे योजना के तहत ग्राम पंचायत नाँदादेव में बनी पानी की टंकी से जुड़ी पाइपलाइनों की खराब स्थिति और जलभराव से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर भारतीय समाज सेवा संगठन और ग्रामवासियों ने उपजिलाधिकारी अंकित वर्मा पैलानी को ज्ञापन सौंपकर जल्द समाधान की मांग की है। संगठन के संरक्षक एडवोकेट अकिल पाल और अध्यक्ष पवन कुशवाहा के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि गांव में बनी सरकारी पानी की टंकी से करीब 90 प्रतिशत घरों में जल आपूर्ति की जाती है, लेकिन पाइपलाइन कई जगहों पर टूटी हुई है। इससे पानी लोगों के घरों तक नहीं पहुंच पा रहा और जगह-जगह लीकेज के कारण सड़कों पर जलभराव हो रहा है। इससे लोगों को आवागमन में कठिनाई और गंदगी के चलते बीमारियों का खतरा बना हुआ है। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि गांव के 10 प्रतिशत घरों में अभी तक पाइपलाइन नहीं डाली गई है, जिससे वहां के निवासी जल संकट से जूझ रहे हैं। इसके अलावा टूटी सड़कों और गड्ढों में भर रहे पानी से दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में पहले भी जेई रमेश गुप्ता और निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदार लोकेन्द्र सिंह चंदेल व बृजेश सिंह चौहान से शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। भारतीय समाज सेवा संगठन के पदाधिकारियों में महामंत्री हरिनारायण, कोषाध्यक्ष ध्रुव कुमार साहू, सचिव अनिल कुमार, संगठन वक्ता कपिल सागर, उपमंत्री शिवशंकर निषाद, व्यवस्थापक नरेन्द्र कुमार वर्मा सहित दर्जनों ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से शीघ्र हस्तक्षेप कर लीकेज सुधार, जलभराव की समस्या का समाधान और शेष घरों में पाइपलाइन बिछवाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment