जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा।पुलिस उप महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र, बांदा राजेश एस. की अध्यक्षता में परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षकों व एसआईयी/एलआईयू प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में परिक्षेत्र के सभी जिलों में घटित अपराधों की समीक्षा की गई । हत्या, लूट, चोरी, महिला अपराध, साइबर अपराध, यातायात दुर्घटनाएं तथा भ्रामक खबरों को रोकने व जनता की शिकायतों का त्वरित व प्रभावी रुप से निस्तारण किया जाए । आईजीआरएस से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया जाए । वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए । आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराया जाए । इसके अलावा उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा को सर्वाच्च प्राथमिकता देते हुए प्रचलित अभियान मिशन शक्ति फेज-5.0 में कार्यवाही के की जाये। साइबर अपराध पर अंकुश लगाने हेतु सभी जनपदों में संचालित साइबर थानों द्वारा त्वरित कार्यवाही एवं आमजन को जागरुक करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही, गैगस्टर अधि. व गुंडा अधिनियम की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ।आपरेशन त्रिनेत्र/दृष्टि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गंभीर अपराधों की विवेचना में गुणवत्ता एव समयबद्धता सुनिश्चित की जाए ।आगामी त्योहारों / आयोजनों के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था व पैदल गस्त किया जाए ।प्रचलित अभियान आपरेशन कन्विक्शन में कार्यवाही के संबंध में और लम्बित प्रारम्भिक जांच एवं विभागीय जाँच कर कार्यवाही के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश-दिए । गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल, पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरूण कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डा. दीक्षा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक महोबा प्रबल प्रताप सिंह मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment