चित्तौड़गढ़-रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया एएसआई सुभाष - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Saturday, August 23, 2025

चित्तौड़गढ़-रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया एएसआई सुभाष




चित्तौड़गढ़ जिले के चंदेरिया थाने में तैनात एएसआई सुभाष को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई ACB चित्तौड़गढ़ के एएसपी विक्रम सिंह के नेतृत्व में की गई। जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसके बेटे के खिलाफ दर्ज मारपीट के मामले में राहत देने के बदले एएसआई सुभाष ने 20 हजार रुपए की मांग की थी। शिकायत की पुष्टि के बाद ACB ने ट्रैप की योजना बनाई और तय हुआ कि फिलहाल 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। गुरुवार को शिकायतकर्ता 9000 रुपए लेकर थाने पहुंचा और एएसआई सुभाष को पैसे दिए, तभी ACB की टीम ने मौके पर छापा मार दिया और उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी एएसआई से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने पहले भी किसी से रिश्वत ली है या इस मामले में अन्य लोग भी शामिल हैं। ACB आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई कर रही है।

 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here