राजस्थान-सिरोही में जल संरक्षण और सिवरेज कनेक्शन पर जागरूकता कार्यक्रम - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Saturday, August 23, 2025

राजस्थान-सिरोही में जल संरक्षण और सिवरेज कनेक्शन पर जागरूकता कार्यक्रम


 


राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) के अधीक्षण अभियंता मनीष अरोड़ा और अधिशाषी अभियंता विनोद कुमार सोलंकी के निर्देशन तथा सहायक अभियंता अशोक कुमार कड़वासरा के मार्गदर्शन में सिरोही शहर के विद्यार्थियों के लिए सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम आयोजित किया गया। पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में हुए इस विशेष आयोजन में जल संरक्षण और सिवरेज कनेक्शन के फायदे पर विस्तार से चर्चा की गई। सहायक सामुदायिक विकास कर्ता विजया भारती सोनी ने छात्राओं को जल बचाने के सरल उपाय और सिवरेज कनेक्शन के महत्व की जानकारी दी। वहीं, मुख्य वार्ताकार और विश्व पर्यावरण मिशन के प्रदेश कार्यक्रम प्रमुख गोपाल सिंह राव ने प्रेरक उद्बोधन देते हुए कहा कि सिवरेज कनेक्शन और स्वच्छता अपनाकर बीमारियों से बचा जा सकता है। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में जूनियर और सीनियर वर्ग के लिए पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें छात्राओं ने जल बचाओ, स्वच्छता और सीवरेज कनेक्शन विषय पर संदेशपूर्ण पोस्टर बनाए। प्रतियोगिता का परिणाम सोमवार को घोषित होगा और विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही 25 अगस्त को विद्यालय की छात्राएं जल संरक्षण और स्वच्छता का संदेश देने के लिए जागरूकता रैली भी निकालेंगी। इस मौके पर व्याख्याता देवी लाल, रुडिप से हेमेंद्र सिंह डाबी, गणपत राज खत्री, कीर्ति सोलंकी, शिवानी राठौड़ सहित विद्यालय स्टाफ और छात्राएं मौजूद रही।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here