शाहपुर में शिक्षा, पर्यावरण, स्वच्छता और अंगदान को लेकर भव्य रैली - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Saturday, August 23, 2025

शाहपुर में शिक्षा, पर्यावरण, स्वच्छता और अंगदान को लेकर भव्य रैली


 



शाहपुर - राज एकेडमी और शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में शाहपुर कस्बे में पहली बार शिक्षा, पर्यावरण, स्वच्छता और अंगदान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने रैली का शुभारंभ करते हुए कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य जनमानस को जागरूक करना और समाज को प्रेरित करना है। विद्यालय के बच्चों द्वारा बनाई गई देशभक्ति और भाईचारे से जुड़ी झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। अंगदान विषय पर पोस्टर बनाने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया गया। रैली में रोटरी क्लब सखी की अध्यक्ष नीलम गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे और बच्चों का उत्साह बढ़ाया। प्रबंधक अरविंद गुप्ता ने नगर पालिका, पुलिस प्रशासन और नगरवासियों का सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए बताया कि छात्र-छात्राओं ने “स्कूल चलो अभियान”, “कोई भी बच्चा शिक्षा के बिना”, “एक छात्र एक पेड़” और “मेरा नगर सुंदर नगर” जैसे संदेशों के माध्यम से जागरूकता फैलाई। रैली कस्बे के प्रमुख मार्गों से गुजरी और लोगों का ध्यान आकर्षित किया। शाहपुर में इस तरह की पहल पहली बार हुई, जिसे जन जागरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here