बांदा विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी अभियान के अंतर्गत रेलवे स्टेशन बांदा पर संयुक्त चेकिंग एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर चलाया गया जागरुकता अभियान । - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Thursday, August 28, 2025

बांदा विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी अभियान के अंतर्गत रेलवे स्टेशन बांदा पर संयुक्त चेकिंग एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर चलाया गया जागरुकता अभियान ।


  जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित



बांदा विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी अभियान के अंतर्गत रेलवे स्टेशन बांदा पर संयुक्त चेकिंग एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर चलाया गया जागरुकता अभियान । आज दिनांक 24.07.2025 को पुलिस अधीक्षक बाँदा श्री पलाश बंसल के निर्देशन में थाना AHTU, SJPU, श्रम विभाग, साथी यूपी संस्था , थाना जी.आर.पी. एवं आर. पी.एफ की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन बांदा पर विशेष चेकिंग एवं जन-जागरूकता अभियान संचालित किया गया ।



 अभियान के दौरान यात्रियों को मानव तस्करी, बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति व बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक किया गया । यात्रियों को पंपलेट वितरित कर उन्हें मानव तस्करी के विरुद्ध पुलिस के सहयोग तथा ग्रामीण परंपरा विकास संस्थान द्वारा संचालित बाल संरक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी गई । रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को बच्चा चोरी, मानव तस्करी एवं ज़हरखुरानी जैसे अपराधों के संबंध में सतर्क किया गया एवं बच्चों को अपने परिजनों के साथ रहने की सलाह दी गई । 


अभियान के दौरान निम्न अधिकारी/कर्मचारी एवं संस्थान प्रतिनिधि उपस्थित रहे-  श्रम अधिकारी बांदा श्री विनोद कुमार, SJPU कार्यालय से निरीक्षक श्री अखिलेश प्रताप सिंह, मुख्य आरक्षी देवेंद्र कुमार ,महिला आरक्षी ज्योति गुप्ता, थाना AHTU से निरीक्षक श्री रामजीत गौड़ ,उप निरीक्षक श्री अनिल उपाध्याय, RPF श्री निरीक्षक सुरुचि द्विवेदी, एएसआई श्री विनय कुमार ,आरक्षी मोहम्मद वसी,GRP उप निरीक्षक गोविंद सक्सेना ,ऊषा खरे , श्रम अधिकारी प्रवर्तन  श्री विनोद कुमार, अवध पटेल , साथी यू.पी. संस्था से प्रमोद तिवारी ,रेखा चौधरी  मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here